प्रयागराज, नवम्बर 20 -- करछना तहसील के नैनी इलाके के डभांव गांव की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा की शिकायत पीड़ित ने मुख्यमंत्री से आईजीआरएस पोर्टल पर की है। राजरूपपुर निवासी रामपाल सिंह ने आरोप है कि उप जिलाधिकारी भारती मीना की मिली भगत से उनकी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। उन्होंने वर्ष 2005 में आवास बनाने के लिए नैनी अरैल स्थित मौजा डभाव में प्लॉट खरीदा था। कुछ दिनों पूर्व उन्हें सूचना मिली कि उनके प्लांट में किसी ने अपना नाम लिख लिया है। कई बार शिकायत करने पर मौका मुआयना हुआ, लेकिन कुछ नहीं हो रहा है। इस बारे में एसडीएम करछना भारती मीना का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में है। प्लॉटर ने जाल साजी कर दो लोगों को उसे बेचा है। दोनों अपनी दावेदारी कर रहे हैं। प्रकरण में प्लॉटर को बुलाया गया है। अभी तक वो आया नहीं है। दोनों पक्षों को सुनने के ब...