गढ़वा, जुलाई 11 -- गढ़वा। गुरुवार को शहर के टंडवा मोहल्ला स्थित एडीएम पब्लिक स्कूल में अत्याधुनिक साइंस लैब का उद्घाटन समाजसेवी मुख्य अतिथि राम चरित्र मेहता और विद्यालय के निदेशक संजय कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक के साथ विद्यालय के सभी शिक्षक और बच्चे उपस्थित थे। स्कूल के निदेशक ने बताया कि वर्तमान समय विज्ञान का है और बच्चों की रुचि और अनुभव को बढ़ाने के लिए साइंस लैब का महत्व काफी बढ़ जाता है। अब विद्यालय के बच्चे प्रतिदिन स्वयं विज्ञान संबंधी विषयों का परीक्षण कर सकेंगे। स्कूल प्रबंधन बच्चों को उच्च गुणवता वाला शिक्षा देने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि स्कूल में जल्द ही आधुनिक लाइब्रेरी और स्मार्ट क्लास की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। स्कूल में साइंस लैब का उद्घाटन के बाद बच्चे काफी ...