संभल, नवम्बर 27 -- कलक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी न्यायिक सतीश कुमार कुशवाहा के आकस्मिक निधन पर डीएम डॉ राजेंद्र पैंसिया व एडीएम प्रदीप वर्मा समेत अन्य अधिकारियों ने शोक जताया। एडीएम प्रदीप वर्मा ने बताया कि दिवंगत एडीएम न्यायिक सतीश चंद्र कुशवाहा ने 16 दिसंबर 2024 को जिले में कार्यभार ग्रहण किया था। वह मूलरूप से देवरिया जिले के निवासी थे। वर्तमान में परिवार के साथ जिला मुजफ्फरनगर में रह रहे थे। डीएम ने कहा कि उन्होंने जिले में पूरी निष्ठा से कार्य किया। वह लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे। 25 नवंबर को दोपहर 2:30 बजे दिल्ली के एम्स अस्पताल में उनका निधन हो गया। इस दौरान सीडीओ गोरखनाथ भट्ट, डिप्टी कलेक्टर वंदना मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर सौरभ कुमार पाण्डेय आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति को ईश्वर से प्रार्थना की।

हिंदी हिन...