शाहजहांपुर, फरवरी 16 -- सिंधौली। पीएम श्री योजना के अंतर्गत चयनित ग्राम पंचायत कटिया बुजुर्ग का आकस्मिक निरीक्षण कर एडीएम न्यायिक ने आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कूड़ा गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एडीएम ने छात्र छात्राओं से बातचीत करते हुए उनके शैक्षिक स्तर का मौखिक मूल्यांकन किया। विद्यालय परिसर में स्थित प्राथमिक विद्यालय के पुराने जर्ज़र भवन को धराशायी करने के निर्देश देते हुए उन्होंने विद्यालय परिसर में छात्र छात्राओं हेतु झूला तथा सीसीटीवी कैमरा लगवाने के निर्देश भी दिए। परिसर में छात्रों हेतु बैठने के लिए बेंच, प्रार्थना हेतु स्टेज बनाने के निर्देश दिए। विद्यालय के मुख्य द्वार पर ग्रामीणों द्वारा किये गए अस्थायी अतिक्रमण पर नाराजगी जताते हुए तीन दिवस में कब्जामुक्त कराने के निर्देश दिए। इस दौरान सहायक विकास अधिकारी पंचायत आदित्...