शाहजहांपुर, अप्रैल 18 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। कलेक्ट्रेट में आने वाले फरियादियों, वादकारियों व आमजन के लिए भीषण गर्मी में ठंडा जल मिल सके और उनको पानी पीने को इधर उधर भटकना न पड़े। इसको लेकर डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन पर एडीएम वित्त अरविंद कुमार ने कलेक्ट्रेट में पीपल पेड़ के पास नि:शुल्क प्याऊ स्टाल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर एडीएम ने कहा कि इससे यहां आने वाले लोगों को पीने का स्वच्छ जल मिल सकेगा। इसके अतिरिक्त एडीएम वित्त द्वारा राजकीय मेडिकल कॉलेज में परी भोजनालय की रसोई व नि:शुल्क प्याऊ का शुभारंभ किया। तत्पश्चात उन्होंने रसोई में 10 रुपये की थाली ली और तीमारदारों के साथ बैंच पर बैठकर सामान्य व्यक्ति की तरह भोजन किया। एडीएम ने कहा कि इस प्रकार की पहल अन्य समाजसेवियों को भी आकर करनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...