मुरादाबाद, अप्रैल 19 -- तहसील में लगे संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम प्रशासन ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। इस बीच कुल 28 शिकायतें मौके पर पहुंची। जिसमें तीन शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, बाकी शिकायतों के निस्तारण के लिए टीम का गठन करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस बीच सभी विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। शनिवार को तहसील में लगे संपूर्ण समाधान दिवस में कल 28 शिकायत से पहुंची। जिसमें राजस्व विभाग की 17, पुलिस विभाग की 1, विकास विभाग की तीन, विद्युत विभाग की एक,आपूर्ति विभाग की चार तथा अन्य विभाग की दो शिकायतें पहुंची। एडीएम प्रशासन ने अधिकारियों को निर्देश देकर कहा कि सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। इसके साथ ही शिकायतकर्ता को इसकी सूचना भी दी जाए। इस मौके पर एसडीएम विनय कुमार सिंह के अलावा राजस्व विभाग...