मिर्जापुर, जुलाई 13 -- चुनार। गंगा के जल स्तर में हो रही वृद्धि से जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व अजय कुमार सिंह ने सीखड़ विकास खंड के ग्राम सभा के रामगढ़, पसियाही, धनैता, सीखड़ , गोरैया आदि गांवों में बनाई गई बाढ़ चौकी का निरीक्षण किए। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से वार्ता कर बीते वर्ष में आए बाढ़ के संबंध में जानकारी ली और कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बाढ़ के मद्देनजर बाढ़ चौकी पर ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिए। वहीं पीएचसी के कर्मचारियों को जरूरी दवा और एक एंबुलेंस रखने के लिए निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम राजेश कुमार वर्मा,नायब तहसीलदार प्रताप नारायण ओझा, राजस्व निरीक्षक तारकेश्वर मिश्रा, लेखपाल व ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...