बांका, नवम्बर 25 -- शंभूगंज ( बांका ) एक संवाददाता सोमवार को अपर समाहर्ता लोक निवारण शिकायत पदाधिकारी कुमार मिथिलेश प्रसाद सिंह सोमवार को शंभूगंज प्रखंड सह अंचल के आरटीपीएस केंद्र का औचक निरीक्षण किया। जिसमें वृद्धजन, दिव्यांग, समाजिक सुरक्षा पेंशन पंजी का बारिकी से अवलोकन किया। वहीं जाति , आवासीय, आय इत्यादि मामले का भी ब्योरा लिया। उन्होंने लंबित कार्यों को अविलंब निपटाने का निर्देश दिया। उन्होंने आरटीपीएस काउंटर पर कुछ आवेदकों से केंद्र की सुविधाओं के बारे में पूछा। जिस पर एडीएम ने संतोष व्यक्त किया। उन्होंने सभी कर्मियों को निर्देश दिया कि सभी आवेदकों के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार करने का आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मौके पर बीडीओ नीतीश कुमार, दिनेश कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...