बांका, जुलाई 16 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर में चल रहे विशेष मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण कार्य को लेकर एडीएम अजीत कुमार ने मंगलवार को अमरपुर प्रखंड मुख्यालय के सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की तथा बाद में बीएलओ सुपरवाइजर के साथ भी बैठक की। बैठक में अमरपुर बीडीओ प्रतीक राज एवं शंभूगंज बीडीओ नीतीश कुमार के अलावा सभी प्रमुख पार्टियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। इस मौके पर एडीएम ने पार्टी के प्रतिनिधियों से विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में मदद करने की अपील की। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष पूरा कर चुके युवाओं के अलावा सभी वयस्क लोगों का नाम मतदाता सूची में शामिल हो, इसके लिए राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी सजग रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया स्वस्थ्य लोकतंत्र के लिए जरूरी है। उन्होंने अब तक प्राप्त प्रतिवेदन ...