आजमगढ़, जुलाई 22 -- आजमगढ़, संवाददाता। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गंभीर सिंह ने सोमवार को नगर पंचायत महराजगंज का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिशासी अधिकारी अनुपस्थित मिले। नगर पंचायत की सड़कों के किनारे झाड़, सूखे पेड़ एवं घास मिली थी। जिसकी कटिंग कराने के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान पाया कि नगर पंचायत कार्यालय का ऑफिस संकरे स्थान पर स्थित है, जहां आवागमन में असुविधा है। साथ ही कार्यालय भवन भी काफी छोटा है। कार्यालय में विद्युत आपूर्ति बाधित है। जनरेटर के बारे में पूछने पर लिपिक मनोज सिंह ने बताया कि खराब है। मंदिर के निरीक्षण में साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक नहीं मिली। इस पर उन्होंने मंदिर परिसर को साफ रखने के लिए निर्देशित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...