उरई, नवम्बर 24 -- कोंच। कोंच तहसील में स्थित लेखपाल संघ भवन में जारी एसआईआर फीडिंग कार्य की प्रगति की समीक्षा करने सोमवार को एडीएम संजय कुमार कोंच अचानक निरीक्षण के लिए पहुंचे। उन्होंने मौजूद बीएलओ, लेखपालों एवं सुपरवाइजर्स से फीडिंग की स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी ली। एडीएम संजय कुमार ने निर्देश दिए कि एसआईआर फार्म फीडिंग कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह कार्य शासन की प्राथमिकता में है, इसलिए निर्धारित समय सीमा के भीतर लक्ष्य को हर हाल में पूरा किया जाए। एडीएम ने उपस्थित अधिकारियों को फीडिंग प्रक्रिया में आ रही समस्याओं के समाधान के लिए तत्काल प्रभाव से कदम उठाने को कहा। समीक्षा बैठक में सुपरवाइजर आशीष दीक्षित, मौसम सिंह, रोहित पटेल, अंशुल शर्मा, अंजू यादव, अनुरुद्ध यादव और उदय यादव म...