पीलीभीत, अगस्त 29 -- पीलीभीत। नगर पालिका में अधिक कर्मचारियों को दिखा कर फर्जी वेतन निकालने और ईपीएफ जमा नहीं करने की आईजीआरएस पर की गई शिकायत पर एडीएम एफआर ऋतु पूनिया ने जांच बैठा दी है। ईओ ने तीन फर्मों को नोटिस जारी तीन सितंबर तक निस्तारण कर रिपोर्ट मागी है। अन्यथा की स्थिति में तीनों ही फर्म को ब्लैक लिस्ट करने की चेतावनी दी गई है। शहर के अटल वाल्मीकि ने आईजीआरएस पर शिकायत कर वर्ष 2021 से 2025 के बीच के समय में आउसोर्सिंग पर ठेके लेने वाली फर्म पर गंभीर आरोप लगाए। शिकायत में कहा गया कि 250 आउटसोर्सिंग सफाई कर्मी दिखा कर 125 का फर्जी वेतन निकाला गया और ईपीएफ भी जमा नहीं किया गया। एडीएम एफआर की तरफ से हुए जांच के आदेश के बाद ईओ संजीव कुमार ने फर्म मैसर्स मोहित अग्रवाल, मैसर्स गैलक्सी एंटरप्राइसेज, मैसर्स एनपीएस फैसेलिटीज को नोटिस जारी क...