संभल, जून 13 -- एडीएम प्रदीप वर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा, रिक्त दुकान, खाद्य विपणन एवं मंडी की समीक्षा बैठक हुई। इसमें राशन कार्डों के सत्यापन समेत ब्लॉक वार रिक्त कोटे की दुकानों को लेकर चर्चा की गई। एडीएम ने मॉडल शॉप विकसित करने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए। कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में डीएसओ शिवि गर्ग ने मॉडल शॉप समेत रिक्त कोटे की दुकानों, राशन उठान, परिवहन ठेकेदारों द्वारा राशन की दुकानों तक खाद्यान्न पहुंचाने की जानकारी दी। एडीएम ने कहा कि राशन की कितनी दुकानों पर बड़ी गाड़ियां व कितनी दुकानों पर छोटी गाड़िया पहुंच सकती हैं इसकी, सूची उपलब्ध कराई जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...