आजमगढ़, दिसम्बर 3 -- आजमगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गंभीर सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला प्रबंधक अग्रणी व जनपद के समस्त बैंकों के शाखा प्रबंधकों के साथ बैठक की गई। समीक्षा बैठक में भारतीय स्टेट बैंक, इंडियन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बड़ौदा यूपी बैंक, सेंट्रल बैंक के शाखा प्रबंधक सूचना के बावजूद उपस्थित नहीं हुए। जिस पर अपर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई। एडीएम ने जिला प्रबंधक अग्रणी बैंक के प्रतिनिधि, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के आरओ और शाखा प्रबंधकों को निर्देशित किया कि वसूली प्रबंधन प्रणाली पर दर्ज वसूली प्रमाण पत्र में जो आरसी अब तक अप्राप्त है, उसे जिला संग्रह कार्यालय के रूम नंबर-55 में तत्काल उपलब्ध कराएं। जिससे तहसील में ऑनलाइन प्रेषित कर वसूली की कार्रवाई कराई जा सके। बैठक में उपस्थित शाखा प्रबंधक द्वारा सु...