बांका, जुलाई 24 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बुधवार को विशेष मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा के लिए एडीएम अजीत कुमार ने बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर के साथ बैठक की। बैठक में बीडीओ प्रतीक राज, सीओ रजनी कुमारी, बीएओ विनय कुमार पाठक आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कुछ बीएलओ अपना कर्तव्य सही ढंग से नहीं कर रहे हैं। मृत वोटर, स्थानांतरित एवं दोहरी प्रविष्टि से संबंधित फार्म फार्म की अपलोडिंग के काम में लापरवाही नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे बीएलओ की पहचान की जा रही है, उन्होंने कहा कि जिन बीएलओ द्वारा काम में लापरवाही बरती जा रही है उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। एडीएम ने बीएलओ को 24 घंटे के अंदर अपने काम पूरा कर लें अन्यथा उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाए...