किशनगंज, अगस्त 18 -- बिशनपुर। निज संवाददाता प्रखंड मुख्यालय कोचाधामन में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता अमरेंद्र कुमार पंकज के द्वारा शनिवार को सभी मतदान केंद्रों के बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षक के साथ गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम हेतु समीक्षा किया गया। समीक्षा के क्रम में वैसे बीएलओ जिनका डॉक्यूमेंट अपलोडिंग कम है, उसे पर फोकस कर दो दिनों के अंदर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। दावा आपत्ति में प्राप्त आवेदनों पर विशेष समीक्षा किया गया एवं निर्देशित किया गया कि कोई भी वैध मतदाता किसी हाल में छूटे नहीं।बैठक की अध्यक्षता सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री राम पासवान ने की। बैठक में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी जफर इकबाल, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा मुस्तफा जमाल, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी सह प्रखंड शि...