अमरोहा, अक्टूबर 9 -- एडीएम न्यायिक धीरेंद्र प्रताप की अध्यक्षता में बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में पूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान को लेकर बैठक आयोजित की गई। उन्होंने पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों की समस्याओं को सुनकर तत्काल निराकरण करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिया। पूर्व सैनिकों के ईसीएचएस अस्पताल, सीएसडी कैंटीन, शस्त्र लाइसेंस, पेंशन आदि शिकायतों एवं प्रस्तावों पर अपर जिलाधिकारी ने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि पूर्व सैनिकों की समस्या का समाधान समयबद्ध तरीके से शीघ्र कर दिया जाए ताकि उन्हें समस्या का सामना न करना पड़े। इस दौरान सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अधिकारी कैप्टन विवेक कुमार, वरिष्ठ सहायक खेमचंद्र, पूर्व सूबेदार मेजर देवेश सिरोह...