उत्तरकाशी, नवम्बर 20 -- अपर जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र ने गुरुवार को पुरोला क्षेत्र की गतिमान एवं प्रस्तावित विभिन्न विकास योजनाओं का विस्तृत स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई विभागों के कार्यों की प्रगति को परखा और अधिकारियों को गुणवत्ता एवं समयबद्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उपजिलाधिकारी पुरोला मुकेश रमोला भी उनके साथ मौजूद रहे। एडीएम मुक्ता ने सबसे पहले दणमाणा में प्रस्तावित सिंचाई पंपिंग योजना का निरीक्षण किया। उन्होंने क्षेत्र में समस्याओं को देखते हुए योजना की तकनीकी जरूरतों, पाइपलाइन मार्ग, पंपिंग क्षमता और संभावित लाभान्वित आबादी के बारे में जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जलापूर्ति व्यवस्था आमजन की जरूरतों को पूरा करने योग्य होनी चाहिए तथा कार्यों में किसी भी प्रकार की दे...