बिजनौर, मई 16 -- बिजनौर। एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार सिंह ने टीम के साथ बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। एडीएम ने मानसून से पहले ही व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण में एडीएम वित्त एवं राजस्व ने अधिकारियों को बरसात से पहले ही समस्त कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। कहा कि इसे लेकर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। निरीक्षण लगातार जारी रहेंगे। शुक्रवार को डीएम जसजीत कौर के निर्देश पर संभावित बाढ़ से पूर्व तैयारियों के परिप्रेक्ष्य में जनपद में चल रहे बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यों की परियोजनाओं के वित्तीय कार्यों भौतिक सत्यापन तथा कार्यों की गुणवत्ता की जांच के लिए एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार सिंह ने अफजलगढ सिंचाई खण्ड धामपुर के नियंत्रणाधीन खो नदी के बांये किनारे स्थित तिपरजोत तटबन्ध की सुरक्षा ...