चंदौली, नवम्बर 23 -- चंदौली, संवाददाता। भारत निर्वाचन आयोग के मंशानुरूप जिले में सुपरवाइजर एवं बीएलओ की ओर से विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) का कार्य तेजी से किया रहा है। इसकी निगरानी के लिए उच्चाधिकारी लगातार भ्रमणशील हैं। साथ ही कोई समस्या हो रही है तो निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के अनुसार सुलझा रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को एडीएम एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार ने मुख्यालय स्थित कंपोजिट विद्यालय, सदर ब्लाक के ग्राम पंचायत मद्धूपुर, नियामताबाद प्राथमिक विद्यालय, मानस नगर शिव मंदिर और मुगलसराय लोको कालोनी के विभिन्न बूथों पर निरीक्षण किया। इस दौरान पुनरीक्षण कार्यों की फीडिंग की जानकारी ली। साथ ही तहसीलदार, सुपरवाइजर, बीएलओ एवं अन्य जुड़े लोगों से मतदाताओं को दिए गये गणना प्रपत्र को बाटने एवं फीडिंग कर अपडेट करने की प्रक्रिया क...