मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 9 -- पुरकाजी। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र सिंह ने अचानक पुरकाजी नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर रेन बसेरा का औचक निरीक्षण किया। एडीएम गजेंद्र सिंह ने दिशा निर्देश देते हुए कहा कि दीपावली तक रेन बसेरा को हर तरह दुरुस्त कर लिया जाए ताकि जरूरतमंद किसी भी नागरिक को कोई परेशानी ना हो तथा पुरुषों एवं महिलाओं के अलग अलग रुकने की व्यवस्था के साथ आवश्यक निर्देश जारी किए। इस मौके पर पुरकाजी चेयरमैन जहीर फारूकी एवं लेखपाल प्रदीप सैनी, लिपिक समर काजमी, सफाई नायक रविकांत आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...