मुजफ्फर नगर, मई 7 -- मुजफ्फरनगर। मंगलवार को जिला पंचायत के सभागार में एडीएम वित्त एंव राजस्व गजेन्द्र कुमार ने ई आफिस प्रणाली के संचालन की अधिकारी और कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी है। उन्होंने कहा कि ई-ऑफिस सरकारी कार्यालयों में सरलीकृत, उत्तरदायी, प्रभावी, जवाबदेह और पारदर्शी कामकाज करने का माध्यम है। उन्होंने सभी विभागों में मूव होने वाली फाइलो के बारे में अवगत कराया तथा ई-ऑफिस में घटी हुई रैंक को सुधारने की तरफ अधिकारियों/ कर्मचारियों को इस तरफ ध्यान देने को निर्देशित किया। सभी तहसीलों को मांगा जाने वाले डाटा को शीघ्र प्रेषित करने को कहा गया। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारी/ कर्मचारी को ई-ऑफिस प्रयोग करना है उन सभी के पास अपना लॉगिन होना आवश्यक है। प्रतिदिन होने वाली शाम 4 बजे से ई-ऑफिस के संबंध में दी जानें वाली ट्रेनिंग के बारे में अवगत करा...