रुद्रपुर, नवम्बर 13 -- रुद्रपुर, संवाददाता। जिला सभागार में गुरुवार को हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में एडीएम कौस्तुभ मिश्र ने कोहरे के मौसम को देखते हुए सड़कों पर सुरक्षा इंतज़ाम कड़े करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़कों के कटों, मोड़ों और डायवर्जनों पर कैटआई, साइनेज और रिफ्लेक्टर अनिवार्य रूप से लगाए जाएं, ताकि दुर्घटनाओं की संभावना घटाई जा सके। एडीएम ने परिवहन, पुलिस और लोक निर्माण विभाग को संयुक्त निरीक्षण कर ब्लैक स्पॉट्स की पहचान करने और वहां आवश्यक सुरक्षात्मक कार्य कराने को कहा। ओवरस्पीड, ओवरलोडिंग, नशे में वाहन चलाने और मोबाइल के उपयोग पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर, विद्युत पोल, यूनिपोल व होर्डिंग हटाने और शहरी सड़कों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्...