अमरोहा, जुलाई 18 -- एडीएम न्यायिक धीरेंद्र प्रताप सिंह ने गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में पूर्व सैनिकों की समस्याओं को सुना। पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों की समस्याओं का तत्काल निराकरण प्राथमिकता के आधार पर कराने का निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिया। पूर्व सैनिकों ने ईसीएचएस अस्पताल, सीएसडी कैंटीन, शस्त्र लाइसेंस, भूमि और पेंशन समेत अन्य शिकायतें एडीएम के सामने रखीं। एडीएम ने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को निस्तारित करने का निर्देश दिया। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि सैनिकों की समस्याओं का समाधान समयबद्ध तरीके से शीघ्रता के साथ कराया जाए। भूतपूर्व सैनिकों को सुविधाएं दिए जाने के अनुरोध पर एडीएम ने संबंधित अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इस दौरान सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अधिकारी विवेक कुमार, दे...