सहारनपुर, जुलाई 19 -- सहारनपुर कैराना सांसद इकरा हसन ने एडीएम सहारनपुर द्वारा अभद्रता व्यवहार करने के आरोप में बैठायी गई जांच के बाद शुक्रवार शाम एडीएम ने अपनी लिखित जवाब जिलाधिकारी को सौंपा। जिसमें उन्होंने कहा कि उन्होंने सांसद से कोई अभद्रता नहीं की है। कहा कि जब पद की गरिमा को जानते है। वह ऐसा कभी नहीं कर सकते। उन्होंने आरोप को बेबुनियाद बताया। बता दें कि एक जुलाई को कैराना सांसद इकरा हसन सहारनपुर कलक्ट्रेट में अपर जिलाधिकारी प्रशासन संतोष बहादुर सिंह से मिलने पहुंचे थे। उनके साथ छुटमलपुर नगर पंचायत की चेयरपर्सन शमा परवीन भी साथ में थी। इकरा हसन ने शासन व मंडलायुक्त को पत्र लिखकर शिकायत की थी कि एडीएम प्रशासन पहले तो कार्यालय में नहीं मिले। उनके स्टाफ ने कहा कि जो भी समस्या है, वह लिखकर दे दें। बाद में जब एडीएम लंच करके वापस लौटे तो उ...