मेरठ, अक्टूबर 28 -- हस्तिनापुर। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मखदूमपुर गंगा घाट पर आयोजित होने वाले मेले की तैयारियां तेजी से चल रही है। आज डीएम और एसएसपी मेले की तैयारियों का जायजा ले सकते हैं जिसके लिए सोमवार को एडीएम प्रशासन सत्यप्रकाश,, एसडीएम संतोष कुमार सिंह व सीओ पंकज लवानिया ने मेला स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। मेला ठेकेदार को कार्य में शीघ्रता लाने के निर्देश दिए। जिला पंचायत के अधिकारियों ने कहा कि मेले के उद्घाटन से पूर्व सभी तैयारियां पूरी कर जाएंगी। मेला स्थल पर पहुंचे एडीएम प्रशासन सत्यप्रकाश ने जिला पंचायत के इंजीनियर सुरेंद्र वर्मा को निर्देश दिए कि गंगा के अंदर होने वाली बेरिकेडिंग मजबूत हो और उस पर गहरा पानी लिखे संकेतक लगे होने चाहिए। मुख्य घाट पर भरपूर स्थान हो और महिलाओं के स्नानाघाट अलग हो। मेले में मुख्य म...