महाराजगंज, जून 30 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। एडीएम नवनीत गोयल नौतनवा तहसील का निरीक्षण करने पहुंचे। तहसील सभागार में बैठक करते हुए राजस्व वसूली पर असंतुष्ट दिखाई पड़े और जिम्मेदारों पर नाराजगी जताई। उन्होंने जिम्मेदारी पूर्वक कार्य न करने वाले कर्मियों पर एसडीएम से कार्रवाई के निर्देश दिए। तहसील पहुंचे एडीएम ने नायब तहसीलदार न्यायालय का निरीक्षण किया। अभिलेखों के साथ ही न्यायिक न्यायालय में लंबित वादों के निपटारे की समीक्षा की। इस दौरान तहसीलदार ने लंबित वादों के निपटारे की स्थिति की जानकारी दी। निरीक्षण के बाद एडीएम ने तहसील सभागार में तहसील के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक की। इसमें राजस्व वसूली के लिए लगाये गये अमीन द्वारा राजस्व में कमी पाए जाने के बाद उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने एसडीएम नवीन प्रसाद को तत्काल कार्यों ...