मेरठ, अक्टूबर 10 -- मवाना। डीएम के आदेश पर गुरुवार को एडीएम सूर्यकांत त्रिपाठी ने मवाना तहसील पहुंचकर लंबित राजस्व मामलों की जांच की। इस दौरान तहसीलदार और नायब तहसीलदारों के न्यायालयों में लंबित मुकदमों की पत्रावलियों को देखा साथ ही रिकॉर्ड खंगाले। गत शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान डीएम ने मवाना तहसील में बढ़ते लंबित मामलों पर नाराजगी जताते हुए जांच के निर्देश दिए थे। गुरुवार को एडीएम सूर्यकांत त्रिपाठी ने तहसील पहुंचकर जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि डीएम के आदेश पर तहसील में लंबित मामलों की विस्तृत जांच की जा रही है। जांच में पाया कि तहसीलदार के न्यायालय में कुल 109 मुकदमे लंबित हैं, जिनमें से 50 विवादित और शेष आबादी से संबंधित हैं। निरीक्षण में यह भी सामने आया कि कई विवादित मुकदमे, जिन्हें 45 दिनों में निस्तारित होना चाहिए था, ...