मऊ, फरवरी 15 -- पूराघाट। नगर पंचायत कुर्थीजाफरपुर के वार्ड नम्बर एक में 39 लाख रूपये की लागत से नाला और सीसी रोड का निर्माण चल रहा है। इस बीच निर्माण के कुछ घंटे में नाला की दिवार ढह गई थी। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए शुक्रवार को जांच करने पहुंचे एडीएम सत्यमित्र ने नगर पंचायत के जेई को फटकार लगाते हुए पूरे मामले की जांच कर जल्द से जल्द रिपोर्ट प्रेषित करने का आदेश दिया। क्षेत्र के नगर पंचायत कुर्थीजाफरपुर के वार्ड नम्बर एक में 39 लाख रूपये की लागत से रोड से काली माता मंदिर होते हुए अवधेश सिंह के दरवाजे तक नाला और सीसी रोड का निर्माण किया जा रहा है। विगत मंगलवार को नाला निर्माण के लिए उठाई गई दिवाल निर्माण के कुछ ही घंटे में ढह गई थी। दिवार के निर्माण कुछ ही घंटे में ढह जाने पर उसके गुणवक्ता पर सवाल उठने लगे। मोहल्ले के बेचन कुमार ,पं...