गौरीगंज, नवम्बर 15 -- अमेठी। एडीएम अर्पित गुप्ता ने शनिवार को जाफरगंज मंडी में संचालित पांच क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्रों की व्यवस्थाओं, खरीद प्रक्रिया और किसानों को भुगतान की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चार किसानों से अलग-अलग बातचीत कर जानकारी प्राप्त की। किसानों ने बताया कि गेहूं बिक्री का भुगतान समय से मिल रहा है और उन्हें किसी प्रकार की आर्थिक परेशानी नहीं हुई है। एडीएम ने इसे सकारात्मक बताते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि पारदर्शी और सुगम खरीद व्यवस्था हर हाल में बनाए रखी जाए। निरीक्षण के दौरान सहालग और कटाई के चलते लेबर की कमी की समस्या सामने आई। श्रमिकों की कमी से लोडिंग-अनलोडिंग तथा वजन कराने में देरी की शिकायत मिली। इस पर एडीएम ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि श्...