औरैया, नवम्बर 10 -- अपर जिलाधिकारी अविनाश चन्द्र मौर्य ने जूम मीटिंग के माध्यम से आमजन की शिकायतों व समस्याओं से संबंधित आवेदनों की समीक्षा की। इस दौरान संतुष्टि प्रतिशत शून्य या कम पाए जाने वाले विभागीय अधिकारियों की कार्यशैली पर नाराजगी जताई। उन्होंने निर्देश दिए कि जरूरतमंदों से प्राप्त आवेदनों और प्रार्थना पत्रों का अधिकारी स्वयं संज्ञान लेकर गुणवत्तापूर्ण व संतोषजनक निस्तारण करें, ताकि फरियादी को अपनी समस्या से निजात मिल सके और समाधान से वह संतुष्ट हो। एडीएम ने कहा कि जिला स्तरीय अधिकारी निरंतरता और गुणवत्ता बनाए रखते हुए निस्तारण करें, जिससे संतुष्टि प्रतिशत में गिरावट न आए। अविनाश चन्द्र मौर्य ने खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि डुप्लीकेट मतदाता कार्यक्रम को पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण कराया जाए। उन्होंने चेत...