बिजनौर, अप्रैल 15 -- एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार सिंह ने जनपद के विभिन्न गेहूँ क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण कर गेहूँ खरीद में प्रगति लाने के लिए संबंधित केंद्र प्रभारियों एवं क्रय संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश दिए। एडीएम ने कई गेहूं क्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया। 19000 मीट्रिक टन गेहूं खरीद के लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 767 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो गई है। सोमवार को एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार सिंह ने कई गेहूं क्रय केन्द्रों का निरीक्षण कर सम्बंधित केन्द्र प्रभारियों को दिशा निर्देश दिए। केन्द्र प्रभारियों से कहा कि गेहूं खरीद में तेजी लाए और किसानों को सुविधा उपलब्ध कराए। बतादें कि इस वर्ष जनपद बिजनौर में कुल 44 गेहूँ क्रय केंद्र खोले गए हैं। गेहूँ का समर्थन मूल्य 2425 प्रति कुंतल निर्धारित है, जो गत वर्ष के समर्थन ...