रामपुर, मई 18 -- क्रय केंद्रों पर कम खरीद होने के चलते प्रशासन ने आढ़तियों से सहयोग मांगा है। शनिवार को एडीएम एफआर हेम सिंह संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करने आए थे। समाधान दिवस के बाद एडीएम ने मंडी समिति में आढ़ती एसोसिएशन के लोगों के साथ बैठक की। उन्होंने आढ़तियों से गेहूं खरीद में सहयोग की अपेक्षा की। इस संबंध में आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि मार्केट का रेट सरकारी रेट से 105 रुपए अधिक है। ऐसे में काश्तकार सरकारी केंद्र पर गेहूं बेचने से बच रहा है। अधिकारियों को बताया गया कि यहां कोई सेंटर इंचार्ज नहीं आता है। जहां तक क्रय केंद्रों को सहयोग की बात है तो आढ़ती खरीद बंद कर देंगे। ताकि क्रय केंद्र पर खरीद हो सके। पिछले माह आढ़तियों काफी सहयोग कर उनका लक्ष्य पूरा कराया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...