हाथरस, जनवरी 4 -- हाथरस। जिलाधिकारी अतुल बत्स के निर्देशन में सिकंद्राराऊ में चल रही पेय जल योजना एवं सड़क निर्माण और रैन बसेरे आदि का शुक्रवार को एडीएम नें अपनी संयुक्त टीम के साथ सिकंदराराव पुरानी तहसील रोड का निरीक्षण किया । उसके बाद पाइपलाइन का निरीक्षण किया । पंत चौराहे पर बने रैन बसेरे का भी निरीक्षण किया । लगभग नगर में लग रहे दर्जनों सरकारी नलों को भी पानी पीकर जांच की गई और लेब परीक्षण कराने के भी निर्देशित किया। संबंधित संस्थाओं को निर्देशित किया गया है कि समय से अपने कार्य को गुणात्मक रूप से पुरा कर रिपोर्ट शॉपे। उन्होंने बताया । निरीक्षण के दौरान एडीएम, एसडीएम, क्षेत्राधिकारी एवं नगर पालिका अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...