मिर्जापुर, अप्रैल 23 -- मिर्जापुर, संवाददाता अपर जिलाधिकारी वि/रा शिव प्रताप शुक्ल ने कलक्ट्रेट स्थित एडीएम कार्यालय में गेहूँ खरीद की समीक्षा की। इस दौरान खाद्य विभाग को छोड़ अन्य क्रय एजेंसियों की प्रगति खराब मिलने पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने खाद्य विभाग को छोड़ अन्य क्रय एजेंसियों के प्रभारियों को कारण बताओ नोटिस जारी की है। कहा है कि खरीद में तेजी लाई जाए, अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी। अपर जिलाधिकारी ने जिला खाद्य विपणन अधिकारी की प्रस्तुत रिपोर्ट के आधार पर गेहूं खरीद, प्रेषण व भुगतान की समीक्षा की। खाद्य विभाग के केंद्रों ने लक्ष्य के सापेक्ष 5319.87 मीट्रिक टन की खरीद की है। अब तक 78.23 प्रतिशत खरीद हो चुकी है। वहीं किसानों का भुगतान शत प्रतिशत कर दिया गया है। अपर जिलाधिकारी ने जिला खाद्य विपणन अधिकारी संजीव सिंह को निर्देशित क...