मुजफ्फर नगर, अप्रैल 26 -- शुक्रवार को एडीएम वित्त एवं राजस्व गजेन्द्र कुमार की अध्यक्ष में जिला पंचायत के सभागार में सीएम डैशबोर्ड,आईजीआरएस, राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक हुई है। बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया जो लक्ष्य निर्धारित किया गया उसे शत प्रतिशत पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर अपने विभागीय प्रपत्रों का अवलोकन करते हुए विभाग से सम्बन्धित रैंक में आपेक्षित सुधार लाने की आवश्यकता है, जिससे जिले की ओवर ऑल रैंकिंग और बेहतर हो सके। उन्होंने कर करेततर की समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्व वसूली का जो लक्ष्य दिया गया है उसके अनुसार सश प्रतिशत वसूली सुनिश्चित की जाए। सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि सीएम डैशबोर्ड पर ...