बिजनौर, दिसम्बर 6 -- बिजनौर। एडीएम वित्त एवं राजस्व वान्या सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शीतलहर से बचाव हेतु बैठक आयोजित की गयी। उन्होंने स्वास्थ्य, पशुपालन विभाग, लोनिवि सहित सभी संबंधित अधिकारियों से शीतलहर के बचाव के दृष्टिगत विभागीय तैयारियों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी संबंधित विभाग अपने-अपने कार्यों के अन्तर्गत शीतलहर से संबंधित शेष रह गयी तैयारियों को तत्काल पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि शीतलहर के प्रकोप से आमजन मानस की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कार्य करें। शनिवार को आयोजित बैठक में एडीएम वान्या सिंह द्वारा शीत लहर के बचाव के दृष्टिगत एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि गन्ना तथा भूसा ढोने वाले गाडियों जैसे-ट्रॉली, ट्रक, बैलगाड़ी पर क्षमता से अधिक गन्ना न लादें। सर्दियों में गाड़ियों में फॉग लाईट का इस्तेमाल करें...