मैनपुरी, नवम्बर 27 -- एसआईआर की प्रक्रिया की प्रगति जानने के लिए एडीएम श्यामलता आनंद ने किशनी के आधा दर्जन बूथों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एडीएन ने काम कर रहे बीएलओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित बूथों पर वितरित और जमा किए गए फॉर्म की प्रगति हासिल की और तय समय पर काम पूरा करने के लिए कहा। एडीएम ने किशनी क्षेत्र के बूथ संख्याा 144 कंपोजिट विद्यालय कुसमरा, बूथ संख्या 147 कंपोजिट विद्यालय कुसमरा, बूथ संख्या 215 प्राथमिक पाठशाला हवेली, नगला पुलंदर बूथ संख्या 217 कंपोजिट विद्यालय सभापुर, बूथ संख्या 210 आदर्श विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, रामनगर बूथ संख्या 211 आदर्श विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रामनगर का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी बीएलओ को निर्देश दिए कि वह अपने-अपने काम को ईमानदारी से करें। प्रत्येक मतदाता को फॉर्म से जुड...