पीलीभीत, जुलाई 18 -- पीलीभीत, संवाददाता। लेडी वॉल्टन क्लब की ओर से रमा गार्डन में सतरंगी बाजार का आयोजन किया गया। इसमें स्थानीय के साथ बरेली, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, देहरादून, नोएडा, बनारस, असम, दिल्ली से आए उत्पाद लोगों के आकर्षण का केंद्र रहे । मरौरी ब्लॉक के स्वयं सहायता समूह की हाथ से बनी टोकरी, शहद और पर्स लोगों के आकर्षण का केंद्र रहे। मेले का शुभारंभ अपर जिलाधिकारी ऋतु पुनिया ने किया। विशिष्ट अतिथि सदर तहसीलदार अर्ची गुप्ता मौजूद रही। मेले के दौरान वॉल्टन क्लब के पदाधिकारी दिलीप अग्रवाल, साकेत अग्रवाल, कार्तिक भसीन, अजीत बाजपेई तथा लेडी वार्डन क्लब की तरफ से उपाध्यक्ष नेहा भसीन, सेक्रेटरी आशा सिंह, रश्मि गोयल, स्वीटी अग्रवाल, लीना गुप्ता, नेहा गोयल, काव्या, रूपाली, दीपशिखा, शुभिका कसाना, पदमा चंद्र, रंजीत सैहमी, हरमेश संधू, आशा महाज...