धनबाद, मई 20 -- धनबाद बीबीएमकेयू में राज्यपाल संतोष गंगवार तथा सीएम हेमंत सोरेन के आगमन की तैयारी पूरी कर ली गई है। सोमवार को एडीएम विधि-व्यवस्था पीयूष सिन्हा अधिकारियों के साथ बीबीएमकेयू स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया। सुरक्षा के इंतजाम का मुआयना किया। एडीएम ने बरवाअड्डा हवाईपट्टी से विश्वविद्यालय तक के रूट का भी निरीक्षण किया। अनावरण स्थल, कार्यक्रम स्थल, स्टेज, डी बॉक्स, ग्रीन रूम, सुरक्षा, बैरिकेडिंग, अतिथियों व मीडिया के बैठने के स्थान ग्रीन रूम, कंट्रोल रूम, मेडिकल डेस्क, फायर सेफ्टी की जानकारी ली। दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति सहित अन्य बिंदुओं का निरीक्षण किया गया। मौके पर नगर आयुक्त रविराज शर्मा, एसडीओ राजेश कुमार, सहायक नगर आयुक्त प्रसून कौशिक व प्रकाश कुमार, भवन प्रमंडल के कार्यपालक...