फिरोजाबाद, नवम्बर 19 -- शिकोहाबाद नवीन मंडी समिति में किसानों द्वारा बाजरा खरीद में की जा रही शिकायतों के बाद में एडीएम ने मंडी का निरीक्षण किया। मंडी में बाजरा खरीद की व्यवस्थाएं देखने के साथ में सैंपल भी भरवाए। वहीं किसानों से बातचीत की। बताते चलें कि किसानों द्वारा खरीद केंद्र प्रभारी पर भ्रष्टाचार एवं कई गंभीर आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी। इस पर अपर जिलाधिकारी विशु राजा सहित एसडीएम डॉ.गजेंद्र पाल सिंह ने मंडी में पहुंच कर व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने बाजरे का सैंपल भी भरवाया। किसान प्रतिदिन फसल को बेचने के लिए आ रहे हैं। किसानों का आरोप है कि खरीद केंद्र प्रभारी व्यापारियों से बाजरे की खरीद कर किसानों का अहित कर रहे हैं। व्यापारी किसानों से 2100 रुपए क्विंटल की दर से बाजरा खरीद कर उसे सरकारी दर पर 2700 रुपये क्विंटल में बेचकर मुन...