हल्द्वानी, नवम्बर 21 -- हल्द्वानी। जिलाधिकारी की ओर से बेस अस्पताल की दोनों खराब लिफ्ट को तुरंत ठीक करने के निर्देश के क्रम में शुक्रवार को एडीएम विवेक राय ने बेस अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बेस अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस दत्ताल से मामले की जानकारी ली। एडीएम राय ने बताया कि जिस कंपनी की लिफ्ट है, उसे लिफ्ट रिपेयरिंग का वर्क ऑर्डर जारी कर दिया जाएगा। साथ ही यही कंपनी लिफ्ट का वार्षिक मेंटेनेंस का कार्य भी करेगी। इसमें बजट की व्यवस्था भी अस्पताल की प्रबंधन समिति के बजट से किया जाएगा। इस दौरान पार्षद प्रेम बेलवाल भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...