हल्द्वानी, दिसम्बर 5 -- हल्द्वानी। नंधौर नदी में खनन निकासी कार्य शुरू होने के बाद अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने शुक्रवार को खनन, राजस्व, वन एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर पांचों गेटों पर सुविधाओं एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। एडीएम नेगी ने खनन कार्य में लगे वाहन स्वामियों से अधिक से अधिक संख्या में नियमों का पालन करते हुए खनन कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने नंधौर नदी में सिंचाई विभाग की ओर से चलाए जा रहे बाढ़ सुरक्षा कार्यों का भी जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम राहुल साह, जिला खान अधिकारी राजभर सिंह, ईई सिंचाई दिनेश रावत, अनुभाग अधिकारी वन निगम मोहन सिंह महरा, उप खण्ड अधिकारी अमित जोशी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...