सोनभद्र, नवम्बर 30 -- सोनभद्र, संवाददाता। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वागीश कुमार शुक्ल ने रविवार को रेणुकूट और अनपरा नगर पंचायत क्षेत्र में भ्रमण कर एसआईआर के बारे में जानकारी ली। इस दौरान कई मतदाताओं ने फार्म लेने के बाद जमा नहीं किया था, जिसको जमा कराया गया। बीएलओ को जल्द ही एसआईआर फार्म भरवाने का निर्देश दिया गया। एडीएम ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी अर्हता तिथि एक जनवरी 2026 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) की विभिन्न गतिविधियां/कार्यक्रम एवं उनकी तिथियां निर्धारित है। उन्होंने बताया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण को लेकर चार नवंबर से चार दिसंबर तक गणना प्रपत्र उपलब्ध कराया जा रहा है। कहा कि बीएलओ की तरफ से घर-घर जाकर गणना पत्र का वितरण किया जा रहा है। 100...