महाराजगंज, मई 8 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। आर्म रेसलिंग एसोसिएशन ऑफ महराजगंज के द्वारा जनपद में पहली बार जिला स्तरीय आर्म रेसलिंग की प्रतियोगिता 11 मई को जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुरू हो रहा है। इसी के क्रम में प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन एडीएम डॉ. पंकज कुमार वर्मा ने किया। एडीएम ने कहा कि जनपद में पहली बार यह खेल आयोजित हो रहा है। यह गौरव का विषय है। इस प्रतियोगिता के विजेताओं को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिलेगा यह बहुत अच्छी बात है। आर्म रेसलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिषेक कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि आर्म रेसलिंग बहुत ही ट्रेडिंग गेम है, जो कि विश्व में काफी तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। जिला सचिव संजय सैनी ने बताया कि यह प्रतियोगिता सब जूनियर 12 से 15 वर्ष, जूनियर 16 से 18 वर्ष, यूथ 18 से 23 वर्ष और सीनियर ओपन ...