चम्पावत, जून 29 -- मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के दृष्टिगत जनपद में भारी से भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की गई है। जनपद में हो रही लगातार वर्षा को लेकर एडीएम जयवर्धन शर्मा ने रविवार को जनपद आपातकालीन परिचालन केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र में स्थापित विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एडीएम ने जिला आपदा परिचालन केंद्र से सीधे राजस्व उपनिरीक्षकों से संपर्क साधा। उन्होंने संबंधित विभागों को समन्वय बनाकर कार्य करने और किसी भी आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल सहित आपातकालीन परिचालन के के कार्मिक उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...