बिजनौर, जुलाई 2 -- बिजनौर। डीएम के निर्देश पर एडीएम न्यायिक अंशिका दीक्षित ने मेडिकल अस्पताल का निरीक्षण किया। बारिश व जलभराव आदि के कारण सामने आ रही परेशानियां समझी। कार्यदायी संस्था को शीघ्र सड़क निर्माण कराने, छत सही कराने, प्लांट का निर्माण जल्द करने व नाले ठीक कराने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि मेडिकल अस्पताल में दो दिन पहले आरटीपीसीआर लैब में फॉल्स सीलिंग टूट कर गिर गई थी, जिससे छत में भी दरार आ गई। बुधवार को एडीएम न्यायिक ने निरीक्षण कर टूटी सिलिंग, अस्पताल परिसर में बंद पड़े नाले की समस्या के बारे में नोट किया। साथ ही पोस्टमार्टम हाउस के पास बन रहे ईटीपी प्लांट का भी निरीक्षण किया। प्लांट के निर्माण के दौरान वहां लगा बिजली का पोल टूट गया है। जिसके गिरने का खतरा बना हुआ है। इसके अलावा प्लांट निर्माण के लिए हो रही खोदाई से पास में ही ...