शाहजहांपुर, अप्रैल 27 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। बाढ़ से निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा इस बार पहले से ही धरातल पर कामकाज तेजी से शुरू कर दिया गया है। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह के निर्दशन पर एडीएम वित्त अरविन्द कुमार द्वारा तहसील कलान के बाढ़ प्रभावित संवेदनशील ग्रामों आजाद नगर, इस्लामनगर, गुंटैती उत्तर, भरतपुर, पैलानी उत्तर आदि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में ग्रामीणों ने एडीएम को बताया कि अत्यधिक पानी बढ़ने से आजाद नगर में लगभग 120 परिवार, गुंटैती उत्तर में 350 परिवार, पैलानी उत्तर में 300 परिवार एवं भरतपुर में लगभग 250 परिवार बाढ़ से प्रभावित होते हैं। ग्रामीणों ज्यादा पानी बढ़ने पर ऊंचे स्थानों तथा पृथ्वीपुर ढाई में संचालित बाढ़ चौकी में चले जाते हैं। बाढ़ के दौरान आवागमन के लिए नावे संचालित की जाती है, जलमग्न क्षेत्र के परिवारों...