हरिद्वार, अगस्त 25 -- जिले में बढ़ते सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया है। सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई सड़क सुरक्षा एवं दुर्घटना न्यूनीकरण समिति की बैठक में एडीएम दीपेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि ब्लैक स्पॉट्स पर सुरक्षा कार्यों में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। वहीं परिवहन विभाग ने जानकारी दी कि बिना हेलमेट और ओवरलोडिंग पर सख्त कार्रवाई कर अब तक 2200 चालान और 113 वाहन सीज किए जा चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...