चंदौली, नवम्बर 13 -- चंदौली। संवाददाता पीडीडीयू नगर में सिक्स लेन सड़क को लेकर अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक गुरुवार को अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार से मिले। इस दौरान ज्ञापन सौंप कर पीडीडीयू नगर में डीपीआर के अनुसार गल्ला मंडी से सपा कार्यालय तक सिक्स लेन सड़क बनाए जाने की मांग किया। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर जाम से कराह रहा है। जहां भयंकर जाम लगता है। वहीं फोरलेन बन रहे हैं। इस वजह से इस सड़क के चौड़ीकरण का उद्देश्य ही समाप्त हो गया है। गल्ला मंडी से जीटीआर ब्रिज तक भी सिक्स लेन सड़क बनाने में आनाकानी की जा रही है। जबकि संशोधित डीपीआर में भी सिक्स लेन है। सड़क निर्माण में भारी भ्रष्टाचार हो रहा है। इसके अलावा काली मंदिर का निर्माण शौचालय के बगल में किया जाना कतई उचित नहीं है क्योंकि वह पीडब्ल्यूडी की जमीन है और पीडब्ल्यूडी की ...